रात में हास्पिटल पर डाक्टर के अभाव में मरीज परेशान
मनियर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर रात में डाक्टर की मौजूदगी नही रहने के कारण मारपीट में घायल अधेड़ करीब एक घंटे तड़पता रहा। एक घंटे बाद काफी हो हल्ला के बाद मौजूद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने केवल पट्टी मरहम कर घर भेज दिया। दर्द से कराह रहा मरीज के परिजन प्राइवेट डाक्टर से उपचार कराकर घर गया।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पटखौली पूरब निवासी रामप्रसाद गोंड 50 की परिवारिक मारपीट में गिरने के कारण सर फट गया। पुलिस को सुचना के बाद परिजन थाने से दो गार्ड के साथ स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर ले गए। जहाँ पर किसी डाक्टर की उपस्थित नही होने के करीब घंटे इंतजार के बाद एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी पहुंचकर पट्टी मरहम कर घर भेज दिया। परिजनों ने दर्द की दवा की मांग की गयी तो जबाब मिला कि दवा के रूम की चाबी नही है। थक हार परिजन किसी प्राइवेट डाक्टर से दवा लेकर घर गए। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर दिग्विजय ने बताया कि अकेले डाक्टर है। रात में एक फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी दी गई थी। अतिरिक्त डाक्टर की मांग कि गयी है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments