मां कामाख्या क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में गड़वार ने चांदपुर को हराया
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के नारायनपाली गांव में माँ कामाख्या क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को चांदपुर व गड़वार के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर गड़वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8ओवर में 5विकेट के नुकसान पर 58रन का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम को दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदपुर की टीम के खिलाड़ियों ने 7ओवर में सभी विकेट खोकर 51रन ही बना सकी।इस प्रकार गड़वार की टीम 7रनों से विजयी रही। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिल यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया।मैच में अंपायर के रूप में अनुज व कौशल,स्कोरर सोहन दुबे,कमेंटेटर पंकज यादव रहे।आयोजक मन्नू प्रजापति ने सबका आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments