Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर चाचा भतीजा की मौत



चितबड़ागांव, बलिया : चितबड़ागांव स्थित बलिया वाराणसी मुख्य मार्ग NH 31 पर  शंकर होटल के पास बाइक सवार चाचा भतीजा घर लौट रहे थे सड़क हादसे में मौके पर ही चाचा एवं भतीजे की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं चालक को कब्जे में ले लिया परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

चितबड़ागांव कस्बे के वार्ड नंबर 9 गोखले नगर निवासी हीरा गौड 55 पुत्र स्वर्गीय रामदेव गौड और ओमप्रकाश गौड 35 पुत्र स्वर्गीय लाली गौड़ रविवार दोपहर बलिया से अपने बाइक स्प्लेंडर से घर आ रहे थे जैसे ही दोनों शंकर होटल के पास पहुंचे की बलिया की तरफ जा रही ट्रक के चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा थे।


 रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments