तांत्रिक बनकर पुरुषों के घर से बाहर जाने के बाद महिलाओं को मीठी-मीठी बातों में फंसाकर जेवरात व नगदी की ठगी करता था, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
महराजगंजः तांत्रिक बनकर दोपहर में पुरुषों के घर से बाहर जाने के बाद महिलाओं को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा कर जेवरात व नगदी की ठगी करता था, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे। जनपद के आसपास इलाकों में एक तांत्रिक दोपहर में लोगों के घर पहुंचकर ठगी करता था। घरों को निशाना बनाकर यह तांत्रिक पुरुषों के बाहर जाने पर दरवाजा खटखटाकर अपनी मीठी-मीठी बांतों में महिलाओं को फंसाकर गहने, जेवरात व नगदी ऐंठ लेता था।
काफी दिनों से वांछित चल रहे इस तांत्रिक बाबा की पुलिस को तलाश भी थी।
निचलौल का निवासी
पुलिस ने शुक्रवार को महराजगंज के गौनरिया बाबू नहर पुल के पास से एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।
निचलौल थाने के रायपुर टोला अमृतालाब का निवासी यह कैश पुत्र मुख्तार नामक यह तांत्रिक आखिरकार आज पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
दर्ज हुआ केस
सदर कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कैश पुत्र मुख्तार को तांत्रिक बनकर धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया गया है।
इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 583/22 धारा 420/406/120बी के तहत केस पंजीकृत किया गया है।
डेस्क
No comments