Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ




रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत स्थित डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बुधवार को किया गया।

सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार पांडेय द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन, इश वंदना करने के उपरांत पौधा रोपण करके किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम स्थल- महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई का कार्य भी किया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार पांडेय ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि,महत्व तथा इसके उद्देश्यों से परिचित कराते हुए विशेष शिविर की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल  ने समस्त शिवरार्थियों को शिविर की दिनचर्या सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments