Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षेत्र में दो दिन मनाई गयी होली



_ब्राम्हण समाज के साथ बुधजीवी वर्ग ने मंगलवार को तथा अन्य लोगो ने एक दिन पूर्व सोमवार को होली मनायी 





मनियर बलिया ।छीट फुट घटनाओ को छोड़कर क्षेत्र मे दो दिन सकुशल  होली का त्यौहार मनावाकर प्रशासन ने राहत की शांस ली ।गौर तलब हो कि जिला प्रशासन ने सोमवार को होली मनाने का निर्देश दिया तथा धर्माचार्यो ने पंचाग के अनुसार  मंगलवार को होली मनाने की अपील की थी इसलिए क्षेत्र मे दो दीन होली का त्यौहार  मनाया गया एक तरफ सोमवार को होली मनायी जा रही थी तो दुसरे तरफ ब्राम्हण समाज के लोगो ने सोमवार को नवका बाबा के स्थान पर बैठक कर पुरा गांव मे घुमकर मंगलवार को होली मनाने का अपील की ब्राम्हण समाज के लोगो ने मंगलवार की सुबह रगं की होली खेली व परशुराम स्थान पर शाम को एक दुसरे को गुलाल लगाकर एक दुसरे  से गले मिलकर त्यौहार मनाया होली में मिलने वालो में पुर्व विधायक भगवान पाठक ,सुमन जी  उपाध्याय ,देवेन्दर नाथ त्रिपाठी,महगु उपा०,पारस नाथ  तिवारी ,मृदुल उपा० ,लटु उपा०,प्रदीप उपा० ,




अमरनाथ तिवारी ,सुदामा उपा० ,बबलु तिवारी , गोपाल जी युवा , श्री निवास मिश्र , मुन्ना उपा० , प्रमुख प्रतिनीधी गोपाल सोनी , लडु पाठक सहित सैकडो ब्राम्हण समाज व बुधजीवी वर्ग के  लोग रहे ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments