Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीणो ने मोपेड़ गाडी़ पर बोरे में लदे मांस के टुकडे़ दो नाली बंदुक व धारदार हथियार के साथ युवक को पकड़कर पुलिस को सौपा

 


मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में मनियर बलिया मार्ग के किनारे एक युवक को बुधवार के दिन करीब 9:बजे दिन में लोगों ने मांस की बोरी ,धारदार हथियार व दो नाली बंदूक के साथ पकड़ा। उसकी पहचान मोहम्मद इसरार पुत्र स्वर्गीय शेख सुबहानी निवासी रामपुर दक्षिण थाना मनियर जनपद बलिया के रूप में हुआ। वह छितौनी गांव से आगे रामपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर मोड़ने की कोशिश किया कि उसकी बिना नंबर की मोपेड गाड़ी जिस पर मांस की बोरी व दो नाली बंदूक तथा धारदार हथियार था खाई में पलट गई। लोगो ने जमकर बवाल काटा व पुलिस को सुचना मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को थाने लायी व पुछताछ मे जुटी हुई है ।

बताया जा रहा है कि उक्त युवक का पीछा चार युवक जयनगर पर्वतपुर निवासी दो बाइक से कर रहे थे‌। उन युवकों पर मोहम्मद इसरार ने धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। तब तक आसपास के लोग जुट गए। उसकी बाइक पर मांस का बड़े-बड़े पीस देखकर लोग हैरत में पड़ गए। साथ ही बाइक पर बोरे में रखी दो नाली बंदूक भी पाई गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनियर पुलिस को दी ।मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने मोहम्मद इसरार को हिरासत में लिया तथा दोनाली बंदूक,मोपेड गाड़ी ,धारदार हथियार व मांस की बोरी सहित अन्य सामान अपने साथ लेकर थाने पर गए।

पीछा करने वाले युवकों की माने तो उन लोगों ने मोहम्मद इसरार  को दो दिन से चेतावनी दे रहे थे कि इधर से मांस की तस्करी न करें लेकिन वह झूठ बोल रहा था कि हम तस्करी नहीं कर रहे हैं लेकिन शक होने पर युवकों ने उसका पीछा किया और उनका शक यकीन में बदल गया। मांस किस जानवर का है यह तो स्पष्ट नहीं है 

इस संबंध में पूछे जाने पर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया की मांस एवं हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इसरार पुत्र स्वर्गीय शेख सुबहानी है जो मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण का निवासी है। अभी इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments