विद्युत पोल से टकरा बाईक चालक एक की मौत,एक घायल
रेवती (बलिया) रेवती पचरूखिया मार्ग पर कुड़ा संवर्धन केंद्र के समीप गुरुवार की देर सायं विद्युत पोल से टकरा कर बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी 25 वर्षीय शुभम तुरहा उर्फ मिश्री तुरहा की मौत हो गई। जबकि एक 19 वर्षीय दिघार गांव निवासी अरूण तुरहा घायल हो गया।
बांसडीह रिश्तेदारी से शुभम व अरूण दोनों एक बाईक से रेवती पचरूखिया मार्ग से अपने गांव सोनबरसा जा रहें थे। रेवती पचरूखिया मार्ग पर कुड़ा संवर्धन केंद्र के समीप विद्युत पोल से टकराकर बाईक सहित दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। आस पास के लोगों से सूचना मिलते ही थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला मौके पर पहुंचे तथा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां डा. द्वारा शुभम उर्फ मिश्री तुरहा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में मातम छा गया।
पुनीत केशरी
No comments