बलिया में युवक पर एसिड अटैक, युवक झुलसा, वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर
बलिया : रानीगंज बाजार में युवक पर रविवार की देर शाम तीन लोगों ने एसिड अटैक कर दिया। इससे युवक झुलस गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दया छपरा निवासी दीपक सोनी का रानीगंज बाजार निवासी अजीत सोनी, सूरज सोनी, विनोद सोनी पुत्र गण राम जी सोनी के साथ किसी बात को लेकर काफी दिनों से रंजिश चल रहा था। रविवार की शाम वह जब खरीददारी करने रानीगंज पहुंचा तो तीनों भाइयों ने उसे दौड़ कर उसके शरीर पर एसिड फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
By- Dhiraj Singh
No comments