अवैध रूप से पशुओं के मांस की तस्करी करने के आरोपी को जेल
मनियर, बलिया। अवैध रूप से पशु की मांस की तस्करी करने के आरोपी मोहम्मद इसरार समेत उसके कार्य में सहयोग करने वाले मोहम्मद इस्लाम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। जबकि उसके सहयोगी मोहम्मद इस्लाम की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मंतोष सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में बुधवार के दिन करीब 9:45 बजे बोर में पशुओं के मांस,दो नाली बंदूक व अन्य सामान के साथ पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद इसरार पुत्र सुभानी निवासी रामपुर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 24 को ग्रामीणों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ की गई तो बताया कि उसके इस कार्य में मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद इसराईल निवासी वार्ड नम्बर 7 निबियागढ़ थाना बांसडीह जनपद बलिया के सहयोग से करता है। पुलिस ने दोनों अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद इस्माईल शेख, हेड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल भानूप्रताप यादव, आदित्य कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार , महेन्द्र कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट:प्रदीप कुमार तिवारी
No comments