Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पति ने पत्नी की हत्याकर शव को तीन दिन तक घर मे छुपाया, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

 


ओडिशा : पति ने पत्नी की हत्याकर शव को तीन दिन तक घर मे छुपाया, वजह जानकर चौक जाएंगे आप। गंजम क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वाली खबर सामने आई है। एक महिला ने शराब पीकर गालीगलौज की तो पति ने उसका क़त्ल कर दिया। इतना ही नहीं अपराधी 3 दिनों तक लाश को कमरे में छुपा कर रखा।

इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि 40 वर्षीय एक शख्स ने शराब पीकर गाली देने पर अपनी पत्नी को लकड़ी के तख्ते से पीट-पीटकर मार डाला। मृतक महिला एवं उसका पति दोनों दिहाड़ी मजदूर थे।

वही एक अफसर ने बताया कि मंगलवार को मैत्री विहार थाना क्षेत्र के तारिणी नगर की एक झुग्गी में हत्या की ये वारदात हुई। लोगों को इसकी खबर तब हुई जब शव से बदबू आने लगा। पुलिस के अनुसार, अपराधी ने शव को एक कमरे में छिपा दिया था तथा 3 दिनों तक उसके साथ रहा। बृहस्पतिवार को उसके एक बेटे ने शव को देख लिया। उन्होंने बताया कि गंजम का रहने वाला यह शख्स अपनी पत्नी और 3 बेटों के साथ किराए के मकान में रहता था। अफसर के अनुसार, उसकी पत्नी शराबी थी एवं मंगलवार दोपहर वह नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगी। पुलिस ने कहा कि इससे आक्रोशित पति ने लकड़ी के तख्ते से पीट-पीटकर उसे मार डाला।

तत्पश्चात, उसने शव को एक कमरे में छिपाकर ताला लगा दिया। जब दोनों काम पर नहीं पहुंचे तो लोगों को शक हुआ। फिर बृहस्पतिवार को अपराधी का सबसे बड़ा बेटा जब अपने पैतृक स्थान से घर लौटा तो उसने अपनी मां का शव देख लिया तथा पुलिस को इसकी खबर दे दी। पुलिस ने बताया कि बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि आगे की तहकीकात जारी है।



डेस्क

No comments