चोरी की बाइक और अवैध असलहे के साथ पकड़े गए दो युवक
बलिया : दुबहड़ थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक बलिया देवरंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दुबहड पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार 28.03.2024 को दुबहड पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक सवार दो युवकों को सूचना पाकर एस आई विश्वदीप सिंह व एस आई मोतीलाल मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र अन्तर्गत जनाड़ी चौराहा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पंकज कुमार यादव उर्फ दीपू यादव पुत्र स्व. रामचन्द्र यादव निवासी शंकरपुर थाना बांसडीह रोड बलिया व पवन कुमार यादव पुत्र लालजी यादव निवासी शिवपुर चोरवा थाना दुबहड़ बलिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चोरी की एक अदद HONDA की मोटरसाईकिल CB HORNET 160 बरामद हुआ तथा अभियुक्त पंकज कुमार यादव उर्फ दीपू यादव पुत्र स्व. रामचन्द्र यादव निवासी शंकरपुर थाना बासडीह रोड बलिया के जामातलाशी से एक अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद तथा अभियुक्त पवन कुमार यादव पुत्र लालजी यादव निवासी शिवपुर चोरवा थाना दुबहर बलिया के जामातलाशी लेने पर एक अदद अवैध नाजायज चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए या मा० न्यायालय बलिया भेजा गया। मौके पर उoनिo विश्वदीप सिंह, उo निoमोतीलाल, मनोज कुमार,धर्मेन्द्र कुमार यादव,आलोकसिंह,आशीष पाण्डेय,सर्वजीत यादव, राहुल सरोज, दिलीप कुमार मौजूद रहे।
त्रयम्बक पांडेय गांधी
No comments