पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च,आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
मनियर, बलिया । आगामी त्योहार व संभावित लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत बुधवार को सीआईएसएफ इंसपेक्टर राजेश्वर कुमार व थानाध्यक्ष मंतोष सिह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया गया। इसके पूर्व प्रभारी निरीक्षक द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स का स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाया गया कि आगामी त्योहार व संभावित लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। वहीं अफवाह पर ध्यान न देने व आपस में शांति, सहयोग व सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा गया कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आप की सुचना गोपनीय रखी जायेगी व अफवाह फैलाने वाले पर त्वरीत कार्यवाही की जायेगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments