रंग लगाने को लेकर अलग अलग हुई घटना में दो घायल
रेवती(बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के भिसिया व झरकटहा गांवों में में होली के दिन रंग को लगाने को लेकर हुई मारपीट की अलग अलग घटनाओ में दो लोग घायल हो गए।
पहली घटना भिसिया में हुई। वहां रंग खेलने को लेकर हुए विवाद में 40 वर्षीय छोटक साह तथा झरकटहा में हुई मारपीट में 35 वर्षीय बालिंदर सिंह को चोटे लगी। घटना की सूचना मिलते ही थाने के एस आई प्रभाकर शुक्ल ने दोनो घायलो का सीएचसी रेवती में उपचार कराया। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments