Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प एवं कलर बेल्ट जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव मे सम्पन्न हुआ



 

चितबड़ागांव। क्षेत्र के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में द शोतोकान स्पोर्ट्स  कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन 

एक दिवसीय दिवसीय कराते ट्रेनिंग एवं बेल्ट टेस्ट द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फ़ेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत नेशनल रेफ्री कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन के देख रेख मे सम्पन्न हुआ इस बेल्ट टेस्ट मे कराटे की अलग अलग तकनिकीयों कों बताया गया इस मे पास हुए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है। येल्लो बेल्ट ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश,प्रियल तिवारी,देवाशीष भूषण, अनुपमाराय,रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी तथा ऑरेंज बेल्ट एन्डरीव बघेल, तनय यादव,अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह, ग्रीन बेल्ट स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा, ब्लू बेल्ट अंकित यादव हुए पास हुए खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल, तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषारनन्द जी सभी पास हुए खिलाड़ियों कों हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की। तथा विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नन्द जी ने कहा की बालिकाओं कों कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना बहुत जरुरी है क्यों की बालिकाओं कों कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेकर अपने आप कों आत्मनिर्भर बना सके। इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एल बी रावत का स्वागत अभिनन्दन किया। उपस्थिति रहे वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे, आदि रहे। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments