कंचनपुर लिंक रोड को बंद किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
रेवती (बलिया) बलिया से मांझी तक बन रहें पूर्वांचल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे मार्ग के निर्माण के चलते रेवती पचरूखिया मार्ग से कंचनपुर गांव जाने वाले लिंक रोड को बंद किए जाने से गांववासी आक्रोशित हैं। इस मार्ग को स्थाई रूप से बंद कर आगे सर्विस रोड से कनेक्ट किया जाना है।
कंचनपुर ग्रामवासी शिवशंकर पांडेय ने बताया कि लिंक मार्ग पर को बंद कर दिए जाने से कंचनपुर व बेलहरी गांवों की तीन हजार आबादी प्रभावित होगी। रेवती बाजार, ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए अढ़ाई किलो मीटर रेलवे स्टेशन के उत्तर प्याज़ फार्म होकर आना जाना पड़ रहा है। पांडेय ने गांव वालों के हित में उक्त स्थान पर अंडर ग्राउंड पास बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
पुनीत केशरी
No comments