हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ से पूर्व ध्वजारोहण के साथ हुआ नगर भ्रमण
रेवती (बलिया) । बजरंग सेवा समिति उत्तर टोला अखाड़ा नंबर एक, स्थित हनुमान मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ से पूर्व ध्वजारोहण के साथ नगर भ्रमण किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर के बजरंग सेवा समिति उत्तर टोला अखाड़ा नं एक के प्रांगण में श्री हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठमक महायज्ञ होना है। मंगलवार को सुबह ध्वजारोहण के पूर्व मंदिर स्थल से बलराम चौधरी के नेतृत्व मेंं बीज गोदाम सती स्थान,बड़ी बाजार मठिया स्थित चंद्रमौली महादेव मंदिर,काली माता मंदिर, बड़ी बाजार पोखरा शिव मंदिर,बिचला गढ़ संकट मोचन हनुमान मंदिर ,बुढ़वा शिव मंदिर ,दुर्गा मंदिर आदि देवालयों के प्रांगण में पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए ध्वज अखाड़ा नंबर एक के हनुमान मंदिर परिसर पर पहुंचा। नगर भ्रमण के दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय "कनक", राणा योगेंद्र विक्रम सिंह "मांडलू" , मुकेश पाण्डेय, राजेश गुप्ता,सतीष गुप्ता, राजा चौधरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments