चिकित्सकों की दवा हुई बेअसर तो मां के आशीर्वाद ने दिखाया चमत्कार
बलिया। बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत रोहतुआ ब्रह्मपुर गांव निवासी विमल यादव की कहानी बड़ी अजीबोगरीब है। विमल बताते हैं कि पहले उनके दांतों में दर्द हुआ। उससे निजात पाने के लिए उन्होंने चिकित्सक के यहां जाकर दांत तो निकलवा दिया, लेकिन इसके बाद वहां घाव हो गया और उसमें से मवाद और रक्तस्राव होने लगा। इसके इलाज के लिए विमल ने आरा, पटना और बक्सर के कई डॉक्टर से दवा कराई, लेकिन मर्ज से निजात नहीं मिला बल्कि परेशानी लगातार बढ़ती गई।
इसके बाद वह फेफना थाना क्षेत्र के पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर आए और वहां के पुजारी रामबदन भगत से अपनी बात बताई। जहां पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई खिचड़ी और फकिया, गोली और तेल का सेवन कर दांत दर्द और रक्तस्राव जैसी बीमारी को मात देने के साथ ही पूर्णतया ठीक हो गई है। इसकी तस्दीक विमल यादव ने स्वयं की और इसे मां काली का आशिर्वाद बताया। वह बताते हैं कि अब उन्हें किसी प्रकार की दवा की जरूरत नहीं पड़ती है।
डेस्क
No comments