विश्वकर्मा शिल्पी होली मिलन समारोह 14 अप्रैल को,बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत में विश्वकर्मा शिल्पी परिवार के तत्वाधान में 14 अप्रैल को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। मंगलवार को विश्वकर्मा मंदिर भुईदर बाबा के पोखरे पर कार्यक्रम की तैयारी के संबन्ध में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि होली मिलन समारोह हर साल विश्वकर्मा शिल्पी परिवार के बैनर तले मनाया जाता है इस साल भी कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन रुबी मैरेज हाल में किया गया जिसमें विश्वकर्मा समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम की तैयारी के लिए रूप रेखा तैयार किया गया है। बैठक में सत्यप्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, संजय शर्मा,कृष्णा शर्मा,मुखा शर्मा, बालदेव शर्मा, प्रदीप शर्मा,विष्णु शर्मा,मुन्ना शर्मा, रामनिवास शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, कमलेश शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा,सुग्रीव शर्मा, अच्छेलाल शर्मा, संतोष शर्मा,विनोद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments