25 वर्षों बाद पशु मेला लगाने को लेकर बनी सहमति
रेवती (बलिया) नगर के दह तीरे स्थित मौनी बाबा हनुमान मंदिर पर जितेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 वर्षों से बंद मौनी बाबा के नाम पर लगने वाले पशु मेला को पुनः शुरू किया जाए।
बैठक के दौरान मंदिर परिसर से सटे जमीन के भू स्वामियों कुंदन पांडेय, रमेश पांडेय, विनोद पांडेय, विभूति पांडेय, देवेन्द्र पांण्डेय आदि के द्वारा अपनी भूमि दान करने की सहमति बनी। बैठक के अंत में एक मेला समिति का गठन किया गया। जिसमें जितेंद्र पांडेय अध्यक्ष, नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक संरक्षक, प्रधान विसुनपुरा अर्जुन सिंह चौहान, प्रधान गायघाट आशुतोष सिंह लालू, पप्पू पांडेय, संतोष पांडेय,भोला ओझा,रूपेश पांडेय, राजेश गुप्ता , पुष्पराज तिवारी आदि कार्यकारिणी के सदस्य चयनित किए गए। बताते चलें कि स्व. डा. रामानंद शर्मा के चेयरमैन काल में यहां 15 दिनों का मेला आयोजित होता था। किन्हीं कारणों से उक्त मेला लगभग अढ़ाई दशक से बंद हो गया था।
पुनीत केशरी
No comments