2818 लोगों को किया गया पाबंद
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है।
एसओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि अब तक थाना क्षेत्र के 2818 लोगो को 107,116 में पाबंद किया गया है।गुण्डा एक्ट के तहत 18 लोगो पर कार्यवाही हुई है।मिनी गुण्डा 110 जी में 102 लोगो को पाबंद किया गया है।थाना क्षेत्र के 350 लाइसेसी असलहे में 250 असलहो को थाने में जमा कराया गया है।
अवैध कच्ची शराब 60 आबकारी एक्ट के तहत 98 लोगो पर विभिन्न मुकदमो में कार्यवाही की गयी है तथा 151 में पुलिस ने 223 लोगो पर कार्यवाही किया है।
पुनीत केशरी
No comments