Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दर्दनाक हादसा : एनएच 31 पर बोलेरों और बाइक जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत


बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा अस्पताल के सामने गुरुवार की देर शाम एनएच 31 पर बोलेरों और बाइक के आमने सामने के टक्कर में बाइक सवार सतेंद्र यादव (24) पुत्र महावीर यादव निवासी दलनछपरा थाना दोकटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना के बाद बोलेरों चालक बोलेरों लेकर फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सत्येंद्र यादव देर शाम बैरिया से अपने गांव जा रहा था जबकि बोलेरों बारात लेकर मांझी की तरफ से बैरिया की तरफ जा रही थी। सोनबरसा अस्पताल के सामने दोनों दोनों में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार सत्येंद्र यादव की मौके पर मौत हो गई। बावजूद इसके ग्रामीणों ने सत्येंद्र यादव को सोनबरसा अस्पताल में पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना शाम साढ़े सात बजे के आसपास की है शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा जा रहा हैं। मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।




By- Dhiraj Singh

No comments