आबकारी व पुलिस की औचक छापामारी में 35 लीटर शराब बरामद
रेवती (बलिया) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर बिहार की सारण, आबकारी विभाग बलिया तथा स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के भाखर गांव तथा अधिसुझवा गांवों में मंगलवार को की गई औचक छापामारी के तहत 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस दौरान 500 लीटर लहन नष्ट किया गया। आधा दर्जन अवैध दारू की भट्ठिया तोड़ी गई। छापामारी की सूचना मिलते ही अवैध दारू के धंधे में संलिप्त धंधेबाजों में खलबली मच गई। जिसको जिधर रास्ता मिला कुदफांद के फरार हो गए। थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने बताया की छापामारी की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
पुनीत केशरी
No comments