कस्बा के वार्डन० 5 के जवाहर टोला में घुरे के चिनगारी से लगी आग में आठ बकरियां मरी
-दो दर्जन परीवार खुले मैदान में जीवन जीने को मजबुर
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के वार्ड नं 5 जवाहर टोला में मंगलवार की शाम घूरे की चिंगारी से कैलाश राजभर के घर से लगी आग में दो दर्जन परिवार के रिहायशी मड़हे जलकर राख में तब्दील हो गई। वही दो परिवार की आठ बकरिया आग में झुलस कर मर गई। सुचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। मिली
जानकारी के अनुसार घुरे से चिटकी चिनगारी से कैलाश राजभर की रिहायशी मड़हे से आग की लपटें निकलने लगी। कुछ लोग समझ पाते की पछुआ हवा के कारण आग बिकराल रूप धारण कर लिया। देखते देखते बिरेन्द्र राजभर, मुन्ना राजभर, उमा राजभर, भजुरामा, बिक्रमा, चन्द्रमा, बिगल, किनू, दुखी, मुन्द्रिका, कैलाश, महंथ, लाल बिहारी, घूरा, निर्भय, हरिन्द्र, ललिता, जितेन्द्र सिंह, देव मुनि, हरिशंकर, दुर्गावती व नरसिंह के रिहायशी मड़हे को अपने आगोश में ले लिया। मड़हे में बंधी कैलाश राजभर की पांच व दुखी राजभर की तीन बकरियाँ झुलस कर मर गई। सुचना पर क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष पाण्डेय जांच पड़ताल करने में जुटे देखे गये।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments