उपकेंद्र पर पैनल लगाने से 55 गांवों को मिलेगा विद्युत कटौती से राहत, सोमवार को पूरे दिन बिजली का नहीं होगा दीदार
हल्दी। विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के अंतर्गत आने वाले करीब 50 ग्राम पंचायतों के लिए अच्छी खबर है।आये दिन पैनलों की वजह से बिजली कटौती की समस्या हो रही थी। इसको लेकर जेई कमलेश कुमार ने कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा। अब जाकर विभाग ने पैनलों उपलब्ध करा दिया है ।
सोनवानी स्थित विद्युत उपकेंद्र पर वर्षों पूर्व लगाये गये पैनल काफी जर्जर व बेकार हो गया था।अब विभाग ने पैनल उपलब्ध करा दिया है।जो बेलहरी से लेकर शेरिया छितौनी तक तो वहीं हांसनगर से लेकर डुमरिया तक सप्लाई दी जाती है।तीन विकास खंड को जोड़ने वाला विद्युत उपकेंद्र पर आये पैनल जर्जर व बेकार होने के कारण लगातार खराबी रहती थी।आलम यह था कि मामुली बारिश या हवा चलने पर सप्लाई बाधित हो जाता था। लेकिन अब इससे निजात मिल जायेगा। क्योंकि नया पैनल सोनवानी आ गया है।
सोमवार को पूरे दिन बिजली से नहीं होंगा दीदार
हल्दी।विद्युत उपकेंद्र सोनवानी से जुड़े सभी गांवो में सोमवार की सुबह 10 बजे से लेकर लगभग रात करीब नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई कमलेश कुमार ने बताया कि फिटर पर जर्जर हो चुके पैनलो को बदल कर नया पैनल लगाया जाएगा तथा मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा।जिसके चलते सोमवार के दिन फीडर बंद रहेंगा।उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है की गर्मी व बरसात के दिनों में आए दिन फाल्ट के चलते जो विद्युत बाधित हो जाती है उसे समाप्त किया जाय ताकि जनता को सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई मिल सके।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments