श्री जंगली बाबा धाम गड़वार पर शतचंडी महायज्ञ 9 अप्रैल से प्रारंभ
गड़वार(बलिया) : संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम परिसर में आगामी 9अप्रैल को शतचंडी महायज्ञ का प्रारम्भ पंचांग पूजन कर किया जाएगा।नव दिवसीय इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 17अप्रैल को रामनवमी को होगा।रामनवमी के दिन ही बाबा श्री का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा व पादुकाभिषेक किया जाएगा तथा भव्य भंडारा भी होगा।वहीं सायं को कलाकार निर्मला यादव(उत्तर प्रदेश)व भोला भंडारी के बीच चैता का महामुकाबला भी आयोजित् है।महायज्ञ के संयोजक आचार्य पंडित राहुल उपाध्याय हैं व यज्ञाचार्य आचार्य पंडित राजकिशोर मिश्रा(वाराणसी)हैं ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments