धर्मशाला निर्माण के मौके पर चेतक प्रतियोगिता ने मन मोहा
हल्दी,बलिया।विकास खंड बेलहरी के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के प्रांगण के पास पुरानी मठिया पर शनिवार के दिन मठिया के मठाधीश सुदर्शन दास जी महाराज के सानिध्य में विशाल धर्मशाला के नव निर्माण लिए गाजे बाजे के साथ भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन मुख्य यजमान बबुआपुर निवासी डा० निर्भय शंकर उपाध्याय के हाथो आचार्य श्री श्रीमन्ननारायण पांडेय ने मंत्रोचारण के साथ पूरे विधि विधान से कराया। इस अवसर पर घोड़े का चेतन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे प्रथम राउंड में प्रथम स्थान अंकित तिवारी , द्वितीय स्थान काशीनाथ तिवारी तथा दूसरे राउंड में शंकर यादव प्रथम व सूचित यादव द्वितीय स्थान एवम तृतीय राउंड में गोधन यादव प्रथम व श्रीराम यादव द्वितीय स्थान पर रहे।वही फाइनल राउंड में गोधन यादव प्रथम,अंकित तिवारी द्वितीय तथा शंकर यादव का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा।तीनो विजेताओं को जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार पांडेय ने सील्ड देकर सम्मानित किया।इस मौके पर श्री सुदर्शन दास ने कहा कि इस धर्मशाला से सभी क्षेत्रवासियो व ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा।कोई भी गरीब व अमीर अपना कोई भी कार्यक्रम इस धर्मशाला में कर सकेगा।उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया की इस धर्मशाला के निर्माण में सहयोग करे।कार्यक्रम को अध्यक्षता विशेष सहयोगी राजेंद्र पांडेय उर्फ बम जी तथा संचालन नीरज उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में जुटे श्रदालुओ तथा क्षेत्रीय लोगो ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments