गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग पांच बिगहा का गेहूं जला
हल्दी बलिया। क्षेत्र के ग्राम सभा भरखोखा के मौजा भरखोखा में बुधवार की शाम अज्ञात कारणो से आग लग गई। जिसमें लगभग साढ़े पांच बिगहा गेहूँ की खड़ी फसल जल कर राख हो गई ।वो तो भला हो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की पानी का टैंकर ने आग पर काबू पा लिया बरना बहुत से किसानो की फसले राख हो जाती।
बताया जाता है कि हल्दी निवासी सुखदेव यादव,मुखदेव यादव रमवती देवी ऋषिदेव यादव लक्ष्मण सिंह मुन्ना सिंह की फसल जल गयी है । मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अभिनंदन कुमार पहुचे और जायजा लिया ।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments