Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिगनी में गेहूं की फसल में लगी आग,सात बीघा जलकर राख, अगलगी की घटना में दो रिहायसी झोपड़ियां भी जली




रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थानीय नगर पंचायत के जिगनी मौजा में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे करीब सात बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों एवं अग्नि शमन की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं अगलगी के बाद किसानों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बता दे कि स्थानीय नगर पंचायत से सटे जिगनी मौजा में अज्ञात कारणों से अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई। आग बुझाने के लिए किसानों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना किसानों ने फायर ब्रिगेड को दी। पता सही न मिलने के कारण फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी  गड़वार थाना क्षेत्र से सटे जिगनी गांव में चली गई।  जिसके कारण मौके पर दमकल गाड़ी आने में विलम्ब के कारण आग जिगनी गांव में पहुंच गई। घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया । जिसके कारण जिगनी मौजा के अशोक राम,पारसनाथ राम,पन्ना देवी, छोटेलाल राम के खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई वहीं जीतन राम के खेत में रखे 35 बोझ गेहूं की फसल जल गया। तेज हवा के चलते आग की लपट नगर की तरफ ईश्वर के पोखरा पहुंच गई जिससे मोतीचन्द राजभर एवं रमेश राजभर की रिहायसी झोपड़ी भी आग की चपेट आ गई जिसके कारण झोपड़ी में रखे दैनिक उपयोग का  सामान भी पूरी तरह जल गया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments