रात में लगी आग ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चालू कर बुझाया
हल्दी, बलिया । बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिगहीं के मौजा में गुरुवार की रात लगभग 11 बजे को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके चलते चार बिगहा गेहूँ की खड़ी फसल जल कर राख हो गई।आग की लपटे देख आस-पास के लोगों ने पहुंचकर पंपिंगसेट से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।
बताया जाता है कि बिगहीं निवासी अजय तिवारी की खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जब तक आस- पास के लोग इकट्ठा होकर ट्यूबवेल चालू कर आग बुझाने में लगे तब तक चार बिगहा की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। रात में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की नहीं तो अन्य किसानों का काफी नुकसान हो जाता। ग्रामीणों की सूचना पर रात में पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments