कक्षा पांच के छात्रों को विदाई समारोह में किया गया पुरस्कृत
रेवती (बलिया) प्राथमिक विद्यालय बीजगोदाम वार्ड नं 6 रेवती पर कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के क्रमशः प्रथम घूरा , सलोनी, नंदनी, प्रिया, द्वितीय लाली, पियुष, कंचनी, सोनी, नेहा, तृतीय लकी,बैजू,छाया, करन आदि छात्रों को कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अजयशंकर पाण्डेय 'कनक' एवं वार्ड के सभासदों द्वारा पुरस्कृत किया गया । अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
तदोपरांत चैयरमैन प्रतिनिधि ने विद्यालय की कायाकल्प की योजनाओं का जायजा लेते हुए कायाकल्प के मानकों पर आगे कार्य कराने की योजना का आकलन किया। इस दौरान सभासद रूपेश पांडेय, सभासद प्रतिनिधि हीरा रजक, अजय वर्मा, गोविन्द साह आदि मौजूद रहे। संचालन अमित कुमार व किरन सिंह ने किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाण्डेय ने उपस्थित समस्त लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।
पुनीत केशरी
No comments