नन्हे मु्न्ने बच्चो ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली की जगाई अलख
मनियर, बलिया । प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा सोमवार के दिन मतदाता जागरूकता अभियान की रैली निकली। रैली का उद्घाटन फीता काटकर मनियर थाने के उप निरीक्षक राजेश कुमार राय ने किया एवं रैली को रवाना किया। रैली प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर से नवका बाबा ढाला होते हुए मनियर बस स्टैंड तक पहुंची। वहां से वापस होकर पुन: स्कुल पर पहुँची रैली को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल रोड पर वाहनों को नियंत्रित करते रहे। रैली के दौरान बच्चे एक से बढ़कर एक नारा लगा रहे थे ।अपनी ताकत को पहचान ,चलें करें हम सब मतदान ।चाहे न हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। लोकतंत्र के हिस्सेदारी, हम सबकी हैं जिम्मेदारी। लोकतंत्र की है पहचान, मत, मतदाता और मतदान। लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान। बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता। हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है। लोकतंत्र में हिस्सेदारी ,हम सबके है जिम्मेदारी। आदि नारे लगा रहे थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रबंधक पराशर मुनिपाल, प्रधानाचार्य अगस्त मुनिपाल, अध्यापक गण चंद्रमा मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र वर्मा, नीरज कुमार ,अजीत सिंह, निलेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments