Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नौनिहालो द्वारा निकाली गयी स्कूल चलो व मतदाता जागरूकता अभियान रैली

 



मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर अन्तर्गत न्यापंचायत मानिकपुर के विभिन्न विधालय के बच्चो ने  उच्च माध्यमिक विधालय सुल्तानपुर के प्रागण से  नन्हे मुन्ने बच्चो ने शुक्रवार को स्कुल चलो अभियान  रैली के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी  रैली को बतौर  मुख्य अतिथी खण्ड  शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिह व विशिष्ट अतिथी स्कुल के प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार पाण्डेय ने हरी झन्डीं दिखाकर रवाना किया रैली  पुरे गांव का भ्रमण कर पुन: स्कुल पर आकर समाप्त हो गयी रैली के दौरान   बच्चो ने जागरूकता फैलाते हुए कहा कि 1- आधी रोटी भले ही  खायेगें , लेकिन स्कुल पढ़ने जायेगें । 2-शिक्षा है अनमोल रतन ,पढ़ने का तुम करो जतन । 3- स्कुल पढ़ने जायेगे , देश का मान बढा़येगे । 4- घर घर अलख जगायेगें , मतदान करने जायेगें । 5- जगे देश की क्या पहचान ,वोट करेगें हर इंसान  आदि नारे लगाये । इस मौके पर अनिल सिह ,अजय कुमार  राय, सुधीर कुमार ,मृतुन्जय तिवारी ,संजय कुमार यादव ,राघवेन्द्र प्रताप सिह ,अर्जुन पटेल आदि लोग उपस्थित रहे ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments