Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाईस्कूल परीक्षा में जिला में सकेन्ड टापर बनी श्रेयाशी



हल्दी, बलिया । यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम शनिवार के दिन घोषित हो गया। जिसमें क्षेत्र के बाबुआपुर (कठही) निवासी अमरेंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री कुमारी श्रेयांशी उपाध्याय ने रामसिद्ध इंटर कालेज सोनवानी से हाई स्कूल में 96.66% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रेयांशी चार बहनों व एक भाई में सबसे छोटी है।इनके पिता करीब 14 वर्षो से अहमदाबाद गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते है।तथा माता रीना देवी घर पर रहती है।इनकी तीनो बड़ी बहने रंजू,भव्या व प्रिया बच्चो को ट्यूशन पढ़ाती है। श्रेयांशी की प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू कर हाई स्कूल राम सिद्ध इंटर कालेज सोनवानी से 96.66%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व जिले में द्वितीय स्थान लाकर उत्तीर्ण हुई है।श्रेयांशी अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता,भाई बहन तथा विद्यालय के अध्यापकों को दिया है।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments