नवका ब्रम्ह स्थान पर लगा मेला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का महाशक्ति कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
मनियर, बलिया। हर वर्ष की भाँति मनियर नवका ब्रह्म बाबा के स्थान पर चैत प्रतिपदा माह के शुक्ल पक्ष में नवरात्र का मेला लगा हुआ है। इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है ।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामाजिक चेतना समिति के सौजन्य से किया जाता है। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मंगलवार को महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर अजय सिंह, अंजनी पांडेय ,सोनू सिंह, सुनील सिंह, सुनील यादव, फार्मासिस्ट राजेंद्र चौहान, संकल्प सिंह,भवानी सिंह, धर्मदास महंथ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments