Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने टीकाकरण एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चल रहे दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

 


बलिया। बुधवार को राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय गुप्ता द्वारा जनपद के ब्लॉक सोहव और ब्लॉक गड़वार मे टीकाकरण सत्र एवं विशेष संचारी रोग अभियान के तहत चल रहे दस्तक अभियान की  गहन जाँच एवं समीक्षा की गयी। साथ ही जिला वैक्सीन भंडार का भी निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा सोहाव ब्लॉक के अंतर्गत भरौली गांव मे टीकाकरण एवं चल रहे दस्तक अभियान की जाँच की गयी। सोहाव ब्लॉक के ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे टीकाकण सत्र का अवलोकन किया गया। ब्लॉक गड़वार के फेफना उपकेंद्र मे भी टीकाकरण सत्र का अवलोकन किया गया,जहाँ सभी सेवाएं संतोष जनक पायी गयी।

इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजयपति द्विवेदी से मिलकर पूरे कार्यक्रम के संचालन पर संतोष व्यक्त किया गया एवं जनपद मे चल रहे कार्यक्रमों की सराहना की गयी।जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर गंभीरता से कार्यक्रमों की समीक्षा की मुख्य भूमिका है।

 राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी ए एन एम को यू -विन पोर्टल पर और तकनीकी दक्षता बढ़ाने की जरूरत है। सभी आशाओं को प्रेरित कर सेशन से पूर्व  लाभार्थियों का प्री रजिस्ट्रेशन यू विन-पोर्टल पर अवश्य करवाएं जिससे जनपद मे टीकाकरण के कवरेज बढ़ाया जा सके।

जिला वैक्सीन भंडार का अवलोकन के पश्चात उनके द्वारा काफी संतोष व्यक्त किया गया।वहीं उनके द्वारा पी सी वी वैक्सीन के स्टॉक का मिलान, स्टॉक रजिस्टर,यू विन एप्लीकेशन से  भौतिक  सत्यापन भी किया गया।जो बिल्कुल सही पाया गया।

निरीक्षण के दौरान उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शशि प्रकाश,बी पी एम धर्मेन्द्र, यू एन डी पी से स्पर्श राज,यूनिसेफ से गवासुद्दीन, मो नसीम खान, धर्मेन्द्र तिवारी, डब्लूएचओ के सौरभ राय एवं आरिफ मौजूद रहे।




By- Dhiraj Singh

No comments