Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक


By- Dhiraj Singh


बलिया। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 और दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जनपद में पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर बैठक की और अधिशासी अधिकारी एवं डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी तीन माह तक प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं। उन्होंने नगर पालिका नगर निकाय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में जल निगम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ को जल निगम ग्रामीण के साथ सामंजस्य स्थापित कर खराब हुए आरो प्लांट, इंडिया मार्का हैंडपंप और पाइपों की मरम्मत कराकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी और डीपीआरओ को निर्देश दिया कि पीने के पानी की व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग करें और इन सभी की बेहतर कार्य योजना रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर अवश्य प्रस्तुत करें।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments