Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनियंत्रित होकर कार ने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, घायलों को अस्पताल भेजा



हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ढाले पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गई। उसमें सवार लोगों को घायलावस्था में अस्पताल भेज दिया गया 

बिहार प्रदेश के छपरा जिला अंतर्गत खैरा गांव के शत्रुध्न भगत 38, धीरज भगत 17, देव मूर्ति देवी 60 व चालक सिकंदर बलिया से छपरा जा रहे थे।वे लोग रिस्तेदारी में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद छपरा के लिए निकले थे।हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चट्टी पर पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टकराने के बाद ई रिक्शा में टक्कर मार दिया और सड़क किनारे पलट गई। कार में सवार लोगों ने बताया कि रातभर जागने के कारण ड्राइवर को झपकी लग गई।आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजवाया।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments