Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सेन्ट्रल बैक के डिप्टी कोआर्डिनेटर बलिया की तहरीर पर सीएसपी संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 


 

मनियर, बलिया । मनियर पुलिस ने सेन्ट्रल बैंक के डिप्टी कोआर्डिनेटर बलिया  मेराज अंजूम खान की तहरीर पर सी एस पी संचालक मनियर कस्बा निवासी अंशुमान गुप्ता के खिलाफ ग्राहकों संग धोखाधड़ी कर धन अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मनियर कस्बा निवासी सेन्ट्रल बैंक के सीएचपी संचालक अंशुमान गुप्ता ने  ग्राहक सुनीता देवी से एक लाख बीस हजार, केदार वर्मा दस हजार, प्रदीप कुमार बारह हजार, उर्मिला देवी तीस हजार, पप्पू शाह का करीब पन्द्रह हजार, राम अवध का तेइस हजार, दूरिया देवी सतरह हजार, कन्हैया यादव पन्द्रह हजार, रमिता देवी का सतरह हजार, राजदेव चौहान नव हजार, सरसती देवी बाइस हजार, सुनील वर्मा चार हजार, सहना का चौदह हजार व सुनिता देवी का आठ हजार रूपये खाता से गायब करने  पर सीएचपी संचालक के खिलाफ मनियर थाने पर गुहार लगाई थी। विभागिय जांच पड़ताल में मामला सही पाए जाने पर डिप्टी कोआर्डिनेटर ने ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक के  खिलाफ 420,406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। 

इस संबंध में थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि डिप्टी कोआर्डिनेटर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई जारी है।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments