खाना बनाते समय चुल्हे की चिंगारी से लगी आग से तीन रिहायशी झोंपड़िया जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) नगर से सटे दह उस पार गुलाब दास की मठिया में शुक्रवार को दिन में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से तीन रिहायशी झोंपड़ियां जल कर नष्ट हो गई।
संजीव गोंड के परिवार के सदस्य खेत में गेहूं की कटिया करने गए थे। घर पर बच्चिया थी। एक बच्ची खाना बना रही थी। अचानक चूल्हे की चिंगारी से संजीव की झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी। देखते, देखते आस पास के झोपड़ियो की अपनी लपेट में लें लिया। आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद संजीव, पेड़ा व छोटक गोंड के तीन रिहायशी झोंपड़ियां सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। इस आग लगी में तीन बकरिया भी जलकर मर गई। जबकि एक झुलस गई है।
पुनीत केशरी
No comments