Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर्षोल्लास व भाईचारे के बीच मनाई ईद,लोगों ने गले मिलकर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद




गड़वार (बलिया) कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने नमाज अदा की व अमन चैन की दुआएं मांगी। कस्बा स्थित ईदगाह में इमाम मजहर हुसैन कासमी ने नमाज अदा कराई।नमाज के बाद मुस्लिम बंधुओं ने मुल्क की सलामती व भाईचारगी की दुआ परवर दिगार से मांगी व एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बुधवार की शाम चांद दिखाई देने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू कर दिया। कस्बा क्षेत्र के ईदगाह में सुबह सवा आठ बजे नमाज अदा की गई। लोगों ने नमाज अदा कर दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी। वहीं क्षेत्र के नगर पंचायत रतसर,जनऊपुर, धनौती धूरा,बहादुरपुर, नूरपुर,मसहां, बड़सरी,सरयां, बरवां आदि गांवों में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। ईद-उल-फितर के अवसर पर स्थानीय थाना प्रभारी संजय शुक्ल,चौकी प्रभारी रतसर परमानंद त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सद्भावना और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। कानून एवं शांति व्यवस्था के तहत सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चक्रमण करती रही।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments