Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नवका ब्रह्मस्थान पर लगे मेले मे ग्यारह हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिरा, कोई हताहत नहीं

 


मनियर, बलिया ।गुरूवार की सुबह करीब 6:00 बजे 11000 वोल्टेज का तार नवका ब्रह्म स्थान के पास तालाब के पूर्वी छोर पर यात्रियों के लिए लगे रावटी पर गिर गया ।संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। नवरात्र चल रहा है। नवका ब्रह्म के स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। नवका ब्रह्म स्थान से लेकर बुढ़वा ब्रह्म तक श्रद्धालुओं का आने-जाने का तांता लगा रहता है। वहीं इन दोनों स्थानों पर काफी संख्या में नवरात्र में लोग रात्रि विश्राम करते हैं ।तार टूटने की खबर पर अफरा तफरी मच गयी लोग जूटे और  दोनों तरफ से श्रद्धालुओं को रोक कर टूटे विद्युत तार को सड़क के किनारे  हटाए। इसके बाद तत्काल विद्युत विभाग को भी सूचना दी गई ।मौके पर कर्मचारी तार जोड़ने के लिए आए लेकिन नवका ब्रह्म समिति के व्यवस्था में लगे लोगों ने तार जोड़ने से मना कर दिया तथा कहा कि नवरात्र तक यहां तार न जोड़ा जाय क्योंकि अगर तार टूटता है तो काफी संख्या में लोग हताहत हो सकते हैं ।कुछ लोग इस घटना को नवका ब्रह्म का चमत्कार बता रहे हैं ।वहीं बिजली विभाग का एक कर्मचारी अपना  नाम उजागर न करने के शर्त पर बताया कि जब ज्यादा लोड पड़ता है तो तार टूट जाता है और पावर सप्लाई के यहां विद्युत करंट ट्रीप कर जाती है ।विद्युत विभाग के लोग 5-10 मिनट के बाद फिर ट्राई करते हैं।  वहीं कुछ लोगों का कहना है कि संजोग अच्छा रहा की तार टूटने के बाद विद्युत करंट ट्रिप कर गई तथा विद्युत विभाग के लोगों ने दोबारा चेक करने के लिए विद्युत करंट नहीं दिया नहीं तो काफी संख्या में लोग हताहत होते। इसकी जानकारी करने के लिए विद्युत विभाग मनियर के जेई कैलाश राव के मोबाइल पर कॉल किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव करना उचित नहीं समझा फिर विद्युत विभाग के एसडीओ आर के यादव से भी संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उनका भी फोन नहीं उठा।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments