Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्रेकिंग न्यूज़ : चित्तू पांडेय चौराहे के पास मकान में लगी आग, मकान मालिक गैस रिफिलिंग का करता था काम, आग बुझाने में जुटे फायर ब्रिगेड के जवान




*गैस भरते  वक्त हुई घटना*


बलिया। नगर के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित एक मकान में मंगलवार की देर शाम गैस की भरते वक्त आग लग गई। अभी लोग कुछ कर पाते की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मकान को अपने आगोश में ले लिया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग एवं फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए और आग बुझने लग गए। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। 


आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्तू पांडेय चौराहा निवासी राजकुमार गुप्ता की मकान है। जिसमें वह गैस रिफिलिंग की दुकान भी चलाता था। जहां वह बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर बेचने का काम करता था। मंगलवार की देर शाम सिलेंडर में गैस भर रहा था तभी कतिपय कारणों से आग लग गई। अभी लोग कुछ कर पाते की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मकान को अपने जद में ले लिया। इसके बाद अफरा-तफरी  मच गई। बताया जा रहा है कि आगजनी में दो सिलेंडर फट गया और  छत में दरारें भी पड़ गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। फिलहाल कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। राजकुमार अपने बेटे के साथ मकान में रहता  था। जबकि उसकी पत्नी का पहले ही मौत हो चुकी है।




By- Dhiraj Singh

No comments