नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में युवती की मां की तहरीर पर पड़ोसी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी एक नाबालिक युवती करीब दो सप्ताह पूर्व अपने घर से गायब हो गई । युवती के परिजनों ने लोक लाज के भय से गुपचुप तरीके से नात, रिश्तेदारियों में युवती की खोजबीन की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो इसकी लीखित सूचना मनियर थाने को दी। नाबालिक युवती की मां ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है कि उक्त युवक ने मेरी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है ।नाबालिक युवती की मां की तहरीर पर मनियर पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा लड़की बरामद करने की हर संभव प्रयास कर रही है। इस संबन्ध में पुछे जाने पर थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिह ने बताया कि नबालिक युवती के भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है युवती की तालास जारी है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments