आग ने मचाया तांडव भैंस पड़िया समेत घर गृहस्थी का सारा सामान जला
हल्दी बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा मे बिगत रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे के आस-पास नट परिवारों के घर में लगी आग मे भैस,पड़ीया, बकरिया , मुर्गिया सहित मोटरसाइकिल, साईकिल सहित नगदी रुपये समेत घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया ।आग लगने कारण अज्ञात हैं ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम सभा रेपुरा के नट जाति के लोग एक अलग बस्ती बनाकर रहते हैं । रविवार की रात अचानक एक व्यक्ति के घर से आग की लपटे उठने लगी ।जब तक लोग आग पर काबू पाते देखते ही देखते टुनटुन नट पुत्र बिश्वनाथ,सुरेन्द्र नट पुत्र यमुना, बीरेन्द्र नट पुत्र यमुना,नन्द जी नट पुत्र स्वं कन्हैया,भोला नट पुत्र श्री भगवान, गोबिन्द नट पुत्र् बीरेंद्र के घर का सारा सामान भैस, पड़ीया, मुर्गियाँ मोटरसाइकिल साईकिल चौकी ,खटिया , कुर्सीया समेत कपड़े, अनाज ,जेवरात, नगदी समेत घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया ।नट परिवार के लोग तीखी धुप मे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये हैं ।घटना की सूचना रात्रि में ही स्थानीय पुलिस व सम्बंधित लेखपाल को दे दिया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व लेखपाल मौके पर पहुंचे।
हल्दी। ग्राम सभा रेपुरा निवासी पूर्व प्रधान बिजय बहादुर सिंह के पौत्र रोशन सिंह ने अग्नि पीड़ितो मे 50किलो चावल, 50 किलो आलु तेल मसाला इत्यादि की सहायता किया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments