खड़ी जेसीबी से टेम्पो टकराने से दो घायल
रेवती ( बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर सैनिक फिलिंग स्टेशन के समीप बुधवार की देर सायं सड़क के किनारे खड़ी जेसीबी से टेम्पो टकराने से दोकटी निवासी संगम मिश्र तथा सुरहिया गांव निवासी संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
संगम व संजय टेम्पो से रेवती से सुरहिया जा रहें थे। हर घर नल योजना के तहत पाईप बिछाने के लिए गढ़ा की खुदाई करने वालीं जेसीबी सड़क पर साईड में खड़ी थी। तेज रफ्तार की वजह से टेम्पो जेसीबी से टकरा कर पलट गई। इसी दौरान सहतवार साईड से गश्त कर रेवती आ रही डायल 112 नं की गाड़ी पर सवार पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments