हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद का त्योहार
मनियर, बलिया । स्थानीय नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईद उल फितर का पर्व गुरुवार को मुस्लिम भाइयों ने हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में परंपरागत तरीके से मनाया।पर्व को ले कर सर्वाधिक खुशी युवाओं और बच्चों में थी। त्योहार को शान्ति पुर्ण संमपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही । गुरुवार को प्रातः मुस्लिम भाइयों ने अच्छी तरह नहा धो कर नए कपड़े पहन कर नगर के ईदगाह व मस्जिद में दो रकअत वाजिब नमाज अदा किया। मस्जिदों मे नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की काफी भीड़ थी।तथा मुस्लिम भाइयों में काफी उत्साह देखा गया।
नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों व महिलाओ ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी तथा अपने नाते रिश्तेदारों के घर पहुंच कर इस अवसर पर बनने वाले विशेष पकवान सेवइयां ग्रहण किया।
पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की नमाज अदा होने वाली मस्जिदों सहित नमाजियों के गुजरने वाले मार्गो पर जगह जगह पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। थाना प्रभारी मंतोष सिह नगर में भ्रमण करते रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments