Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गांवों में सफाई के लिए बना रोस्टर, हो रही मानीटरिंग



गड़वार (बलिया) संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांवों की सफाई के लिए रोस्टर बनाया गया है। एडीओ पंचायत ने सभी सफाई कर्मियों के लिए ग्राम पंचायतों के मजरों में सफाई का समय भी निर्धारित किया है। गड़वार ब्लाक की 53 ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से इन दिनों संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए शासन से गांवों में बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी ने ब्लाक के सभी सफाई कर्मियों को उनकी तैनाती वाली ग्राम पंचायत व मजरों में दिन निर्धारित करते हुए सफार्ई करने के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक गांव की गलियों में झाडू लगाने के साथ ही नालियों की सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए है। 30 अप्रैल तक अभियान के तहत सफाई कार्य किया जाएगा। शनिवार को गड़वार विकास खण्ड के जनऊपुर गांव में रोस्टर के तहत न्याय पंचायत क्षेत्र के दर्जनों सफाई कर्मचारी गांव में पहुंचकर सफाई कार्य किए। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय,गांधी चबूतरा, शिवमंदिर, हनुमान मंदिर, पुराना डाकघर, खिरौली सहित सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर सफाई की। सफाई नायक विनय कुमार ने बताया जनऊपुर न्याय पंचायत के अन्तर्गत आने वाले नूरपुर, बाराबांध,रामपुर भोज,सिकटौटी, तपनी,आसन आदि गांवों की दो राउण्ड की सफाई हो चुकी है। तीसरे राउण्ड की सफाई के तहत शनिवार को जनऊपुर गांव पहुंचकर झाड़ी, नाली,विद्यालय, सार्वजनिक स्थल की सफाई किया गया। नालियों में मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा के छिड़काव के संबन्ध में एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एंटी लार्वा छिड़काव का कार्य स्वास्थ्य विभाग का है जब कि सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि हमने खण्ड विकास अधिकारी से कह दिया है कि संबन्धित गांव के प्रधान एवं एएनएम से सामंजस्य मिलाकर स्वास्थ्य समिति के माध्यम से छिड़काव कराया जाए।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments