घुरे से चिटकी चिनगारी से लगी आग में मचा अफरा तफरी
मनियर बलिया । नगर पंचायत मनियर के वार्ड नं तीन पूरब टोला स्थित देवापुर गड़ही के किनारे सोमवार की शाम करीब तीन बजे कूड़ा से निकली चिंगारी के कारण गड़ही में फैला झाड़ झखाड़ में आग लग गई। आग कुछ देर के लिए इतना बिकराल रूप धारण कर लिया कि पूरा मुहल्ला तथा पास पड़ोस में अफरा तफरी मच गई। लोगो ने अपने अपने घरो में बधे मवेशियो को खोलकर बाहर कर दिया घर में रखे समान बाहर करने लगे ।लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। यदि स्थानीय लोग तत्परता नही दिखाए होते तो बहुत बड़ा हादसा हुआ होता। वही पास पड़ोस के लोगों ने अपने मवेशियों व परिवार को घर से बाहर करने लगे। देवापुर गड़ही के समीप एक हजार से अधिक परिवार निवास करते है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments