हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की पुर्णाहुति पर भंडारा आयोजित
रेवती (बलिया) नगर के उत्तर टोला अखाड़ा नंबर 10 पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार पर आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की पुर्णाहुति पर भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया।
इसके पूर्व यज्ञाधीश सिरवेश्वर शास्त्री, यज्ञाचार्य सुनील पांडेय द्वारा यजमान बलिराम चौधरी,राजा चौधरी, विरेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान ,हवन पूजन व वेद मंत्रोचर के साथ कराई गई। पूर्णाहुति से पूर्व बड़ी संख्या में लोगों ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा की। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, मांडलू सिंह, राजेश गुप्ता, पप्पू पांडेय, भोला ओझा, फूने तिवारी,शांतिल गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे। नगर के बस स्टैंड, मौनी बाबा, बिचलागढ आदि स्थित हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
पुनीत केशरी
No comments